बलताल मार्ग से अमरनाथ यात्रा 28 जून से

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिमलिंग का दर्शन करने के लिए होने वाली सालाना अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने जा रही है। बलताल आधार शिविर से यात्रा शुरू कराने का फैसला लिया गया है और बाद में पहलगाम के परंपरागत रास्ते से यात्रा होगी। इस आशय की घोषणा बुधवार को श्राइन बोर्ड ने की।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तृत चर्चा में इस बात का ध्यान दिया गया कि यात्रा शिविर शेषनाग के पूरे क्षेत्र में बर्फ बिछी है। इसके अलावा शेषनाग शिविर, महागुनुस दर्रा और पंजतरणी शिविर के रास्ते की मौजूदा हालत का भी ध्यान रखा गया और पाया गया कि पहलगाम शेषनाग का मार्ग 28 जून से यात्रा शुरू कराने के लिए उचित नहीं है।"
Next Story