Home > Archived > नदी में बहती मूर्तियों को देखने उमड़ा जनसैलाब

नदी में बहती मूर्तियों को देखने उमड़ा जनसैलाब

विसर्जन के लिए आई थीं रावतपुरा धाम से

सेंवढ़ा। मंगलवार को सुबह सिंध नदी में आधा दर्जन मूर्तियां तैरती देखकर नगर में हड़कंप मच गया। लोग बड़ी संख्या में मूर्तियों को देखने के लिए नदी की ओर जाने लगे। इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने मूर्तियों को नदी से निकालकर पास में स्थित मंदिर पर रख दिया। पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो दो बड़ी मूर्तियों को नदी से निकालकर कर थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया दिया। वहीं तीन मूर्तियों को नदी से सटे मंदिर पर रखवा दिया। शेष खंडित मूर्तियों को नदी मेें छोड़ दिया गया। मूर्तियों के अष्ट धातु के होने को लेकर भी चर्चाएं काफी गर्म रहीं। इस बीच पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि मूर्तियां रावपुरा धाम से विसर्जन के लिए ही सेंवढ़ा आईं थीं।

सुरक्षा की दृष्टि से रखवाई हैं मूर्तियां

थाना परिसर में दो बड़ी मूर्तियां सुरक्षा की दृष्टि से रखवाई गईं हैं। जांच में यह पाया गया कि रावतपुरा धाम में रहने वाले सेंवढ़ा निवासी पंकज दांतरे ने यह मूर्तियां विसर्जन के लिए सेंवढ़ा सनकुआँ तक पहुंचाईं।

नरेंद्र शर्मा नगर निरीक्षक, सेंवढ़ा

Updated : 25 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top