बांग्लादेशियों को बगैर वीजा भारत में प्रवेश नहीं

बांग्लादेशियों को बगैर वीजा भारत में प्रवेश नहीं
X

नई दिल्ली | केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश के नागरिकों को आगमन पर वीजा देने तथा वहां के 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश देने के विदेश मंत्रालय के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। हालांकि गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश के 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को लम्बी अवधि का बहु प्रवेश पर्यटक वीजा देने के विदेश मंत्रालय के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है।
इस समय बांगलादेश के नागरिकों को एक वर्ष के लिए बहु प्रवेश वीजा मिलता है। इस सुविधा को पांच वर्ष तक करने का प्रस्ताव है।
विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 25 से 27 जून की बांग्लादेश यात्रा के दौरान इन दोनों मुद्दों को बातचीत की संभावित कार्य सूची में शामिल करने के बारे में गृह मंत्रालय की राय मांगी थी। सुषमा स्वराज की ढाका यात्रा को नरेन्द्र मोदी सरकार की पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की नीति का हिस्सा माना जा रहा है।


Next Story