Home > Archived > रेल किराया वृद्धि कठिन लेकिन उचित फैसला: जेटली

रेल किराया वृद्धि कठिन लेकिन उचित फैसला: जेटली

रेल किराया वृद्धि कठिन लेकिन उचित फैसला: जेटली
X

नई दिल्ली | रेल और यात्री माल भाड़े किराये में भारी वृद्धि को लेकर हो रहे चौतरफा विरोध के बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बढ़ोतरी को उचित ठहराते हुए कहा है कि यह एक कठिन लेकिन सही फैसला है। जेटली ने अपने ब्लॉग पर रेल किराये बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया में कहा कि रेल मंत्री के लिये यह एक कठिन फैसला है, लेकिन उन्होंने इसे मौजूदा स्थिति को देखते हुये उचित ठहराया।
उन्होंने कहा कि यह देश के लोगों को तय करना है कि वह किसी तरह की रेल सुविधा चाहते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रेल यात्री किराये में हो रहे नुकसान की पूर्ति माल भाड़े की आय से की जा रही थी। किन्तु कुछ वर्षों से माल भाड़े पर खासा दबाव था।
नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने पहले रेल बजट के एक पखवाड़े पहले शुक्रवार को यात्री किरायों में 14.2 फीसदी और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी तथा दैनिक यात्रियों की सीजन टिकटों की दरें दोगुनी से अधिक कर दी। रेल किरायों एवं मालभाड़ों में यह वृद्धि इट्वधन समायोजन घटक (एफएसी) की वृद्धि को मिलाकर है।

Updated : 21 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top