राज्यसभा उप चुनाव के लिए बीजद ने घोषित किए उम्मीदवार

X
भुवनेश्वर | ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए राज्य की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।बीजद अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ए. यू. सिंहदेव और भूपेंद्र सिंह तीन जुलाई को होने वाले राज्यसभा उप चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बीजद नेता शशि भूषण बेहरा और रबिनारायण मोहापात्रा के राज्य विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद यहां राज्यसभा सदस्यों के लिए उप चुनाव कराए जा रहे हैं। राज्यसभा की दोनों सीटों पर अपने दम पर कब्जा जमाए रखने के लिए बीजद पूरी तरह तैयार है।
Next Story
