Home > Archived > रेलवे स्टेशन पर कपड़ा व्यापारी के दो लाख पार

रेलवे स्टेशन पर कपड़ा व्यापारी के दो लाख पार

मुरैना । गुरुवार की सुबह आगरा-झांसी पैसेंजर से आगरा की ओर जाने स्टेशन पहुंचे एक कपड़ा व्यापारी का दो लाख रूपयों से भरा बैग पार हो गया। पीडि़त व्यापारी एफआईआर लिखाने के लिए जीआरपी थाना मुरैना से ग्वालियर तक गया, लेकिन देर शाम तक उसकी एफआईआर नहीं लिखी जा सकी।
माहौर कालोनी मुरैना निवासी ओमप्रकाश गुप्ता 58 साल आगरा से थोक में कपड़ा खरीदकर मुरैना के व्यापारियों को बेचने का काम करता है। गुरुवार को मुरैना से उगाही करने के बाद ओमप्रकाश को आगरा के व्यापारियों को भुगतान करने जाना था। गुरुवार की सुबह 11.45 बजे ओमप्रकाश स्टेशन पहुंचा और स्टेशन पर खड़ी पैंसेजर ट्रेन में सवार हो गया। भीड़ होने पर ओमप्रकाश टे्रन में ऊपर की बर्थ पर चढ़ा और अपना बैग बगल में रख लिया। बैग मेें खाने के डिब्बे के साथ एक छोटे बैग मेें दो लाख रुपए की रकम रखी हुई थी। ओमप्रकाश की बैग से नजर हटी तभी किसी बदमाश ने बैग पार कर दिया। सिग्रल होने पर ट्रेन रवाना होने लगी, तो ओमप्रकाश ट्रेन से उतर गया। जिसके बाद वह एफआईआर लिखाने जीआरपी थाने पहुंचा। जहां दोपहर आने की बात कहकर उसे रवाना कर दिया गया।

जीआरपी पुलिस ने कहा पहले पैसे कहां से और किससे लाए बताओ
ओमप्रकाश ने बताया कि जीआरपी थाने में दोपहर बाद वह पहुंचा तो वहां जवानों ने उससे कहा कि पैसे कहां से लाए थे। तब उसने अलग-अलग व्यापारियों से उगाही की बात कही। जिस पर जवानों ने व्यापारियों की सूची लाने को कहा। सूची देने के बाद उन्होंने ग्वालियर एफआईआर लिखे जाने की बात कहकर टाल दिया।


Updated : 20 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top