Home > Archived > दो साल बाद भी नहीं लगे गेट

दो साल बाद भी नहीं लगे गेट

मामला बड़ौदा सब्जी में आवारा मवेशियों को घुसने के लिए खरीदे गए गेट का
श्योपुर। बड़ौदा कस्बे के सब्जी मण्डी क्षेत्र में दोनों ओर के प्रवेश द्वार से आवारा मवेशियों को घुसने से रोकने के लिए गेट लगाए जाने की योजना थी, जिसके लिए गेट खरीदी भी हो गई लेकिन विडम्बना ही रही कि दो साल बाद भी आज तक गेट नहीं लग पाए।
बड़ौदा सब्जी मण्डी में आवारा मवेशियों के घुसने से जहां सब्जी विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सब्जी खरीदने आए लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्रवासियों की निरंतर मांग पर नगर पंचायत बड़ौदा द्वारा मण्डी क्षेत्र में प्रवेश के दोनों रास्तों पर गेट लगाए जाने की योजना बनाई तथा तुरत- फुरत में काम करते हुए गेट खरीदी की। लेकिन इसके बाद नपं की उदासीनता के चलते उक्त गेट आज भी मण्डी परिसर में पड़े हैं, लेकिन उन्हें लगवाने का समय नपं के पास नहीं है। इससे उक्त गेट रखे- रखे जंग खा रहे हैं।
उधर मण्डी में प्रवेश के दोनों गेटों पर कच्चा रास्ता होने के चलते हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे गंदगी व कीचड़ से लोग परेशान हैं। लेकिन नपं अध्यक्ष एवं सीएमओ का इस तरफ ध्यान नहीं है।
आवारा मवेशियों की भरमार
मण्डी क्षेत्र में प्रवेश के दोनों तरफ गेट न होने से यहां आवारा मवेशियों की भरमार रहती है। मवेशी जहां दुकान पर रखी सब्जियों को तहस- नहस कर रहे हैं, वहीं इनके आपसी झगड़े से यहां खरीदी करने आए लोग भी चोटिल होते रहते हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आवारा मवेशियों को पकड़े जाने के लिए कई बार नपं से मांग की गई, लेकिन इस दिशा में कार्यवाही का अभाव बना हुआ है। 

Updated : 20 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top