Home > Archived > रंजिशन खेतों में लगाई आग

रंजिशन खेतों में लगाई आग

दो बार आगजनी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मुरैना । रंजिशन मेेरे खेतों में पूर्व में भी आरोपियों आग लगा दी थी जिससे खेतों में भारी नुकसान हुआ था। तथा पुन: 29 मई को आरोपी ने पुन: मेरे खतों में आग लगा दी जिससे चार सागौन के पेड जलकर खाक हो गये। रंजिशन आरोपी द्वारा मेरे खिलाफ षडयंत्रपूर्वक शिकायत करते है और आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर आर्थिक क्षति पहुंचाते है तथा पूरे गांव में आग लगाने की धमकियां भी देते है।
आवेदन के माध्यम से जानकारी देते हुए राजेन्द्र सिंह जादौन निवासी गुलालई से एसडीओपी सबलगढ को बताया कि गांव के अभिलाश सिंह और उसके पुत्रगण बाबूसिंह तथा गिर्राज तथा उसकी पत्नी तथा पुत्रवधु सभी ने एक राय होकर पूर्व में मेरे खेतों में आग लगा दी थी जिसकी शिकायत मेेरे द्वारा की गई लकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे उनके हौंसले और बुलंद होने से 29 मई को पुन: सभी ने फिर सभी आरोपियों ने मेरे खेतों में आग लगा दी।
जिससे खेत में पडे कूडे-करकट में आम लग गई जिससे खेत की मेड पर खडे कई वर्षो पुराने चार सागौन के पड जलकर नष्ट हो गये। जिससे काफी क्षति हुई। प्रार्थी ने आवेदन में बताया कि आरापियों के हौंसलें इतने बुलंद है कि पूरे गांव में आगजनी कर नष्ट करने की धमकी देते है। आवदेक ने शनिवार को एसडीओपी सबलगढ से गुहार लगाते हुए कहा कि समय रहते आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की तो किसी दिन बडी घटना को अंजाम दे सकते है। साथ मेरे तथा परिजनों की जान माल को खतरा होना बताया है। 

Updated : 2 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top