आंधी में दीवाल गिरने से दो महिलाओं की मौत

मृतक परिजनों को मिलेगी डेढ़-डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता


सेंवढ़ा । शनिवार देर शाम नदी से सटे खमरोली ग्राम में आई तेज आंधी ने गांव में दर्जनों पेड़ गिरा दिए वहीं कई घरों की कच्ची छत भी उड़ा दी। आंधी के कहर से बचने के लिए 40 वर्षीय कस्तूरी पत्नी छदामी बघेल एवं 15 वर्षीय प्रीति पुत्री मातादीन बघेल ने पंचायत भवन की दीवाल का सहारा लिया। लेकिन जिस दीवाल का दोनों ने बचने का सहारा लिया वही आंधी का शिकार होकर गिर पड़ी और दोनों दीवाल के नीचे दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
आंधी का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दो-दो हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता जारी कर दी गई है। उक्ताशय की जानकारी खमरोली ग्राम से लौट कर आए सेंवढ़ा तहसीलदार बीपी पारशर ने प्रेस को दी।
घटना की जानकारी सरपंच श्रीमती रामकली बघेल के पति रिशपाल ङ्क्षसह बघेल ने प्रशासन को दी और इसके बाद सेंवढ़ा तहसीलदार बीपी पारशर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व अमले ने गांव के अंदर आंधी से हुए नुकसान का आंकलन किया और मृतक महिला एवं किशोरी को पोस्टमार्डम के लिए सेंवढ़ा भिजवाया। रविवार को पीएम के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तहसीलदार श्री पाराशर के अनुसार आरबीसी के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा के चलते हुई इस घटना के शिकार दोनों मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Next Story