अमेरिका ने इराक में हिंसा के चलते बढ़ाई दूतावास की सुरक्षा

बगदाद। इराक में बढ़ती उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर अमेरिका ने बगदाद स्थित अपने दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है। अमेरिका ने यहां से अपने कुछ कर्मचारियों को अलग जगहों पर भेज दिया है।
वहीं संयुक्त राष्ट्र के पूर्व मध्यस्थ लखदर ब्राहिमी ने इसके लिए सीरियाई गृहयुद्ध के प्रति अंतराराष्ट्रीय समुदाय के नजरअंदाज करने के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है।
पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने एक बयान में बताया कि विदेश मंत्रालय के आग्रह पर अमेरिकी सेना बगदाद में हमारे राजनयिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया करा रही है।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा में उनके कितने कर्मचारी कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए वाशिंगटन ने खाड़ी में विमान वाहन पोत तैनात किए हैं लेकिन ईरान ने अपने शिया बहुल पड़ोसी मुल्क में किसी भी विदेशी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी दी है। उसने विश्वास जताया है कि बगदाद इस पूरे मसले से निपटने में सक्षम है।

Next Story