Home > Archived > जनमानस

जनमानस

एनजीओ पर सरकार नजर रखे


देश में विदेशी धन के सहयोग से संचालित गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) की तादाद तेजी से बढ़़ रही है। अधिकांश एन.जी.ओ. केवल कागजों पर चलकर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं। इनका फर्जीवाड़़ा कई बार चर्चा का विषय बना है। चिंता का विषय यह है कि खरबों रुपये इन एनजीओ के संचालक डकार रहे हैं। जनता के परिश्रम की कमाई का धन मौजमस्ती में उड़़ाया जा रहा है। इन एनजीओ पर कार्रवाई इसलिए नहीं होती है क्योंकि उन्हें प्रभाव, दबाव वाले नेता, मंत्री चला रहे हैं। सरकार से आह्वान है कि वह इन एनजीओ के क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखे, भ्रष्ट एनजीओ संचालकों के खिलाफ धोखाधड़़ी के प्रकरण दर्ज करवाकर उन्हें दंडित करवाने की पहल की जाए। यदि देश में ईमानदार एनजीओ चलेंगे तो जनकल्याण की सार्थक क्रांति हो सकेगी।

राजकुमार 'हंस' इन्दौर

Updated : 16 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top