Home > Archived > राज्य सभा उपचुनाव के लिए नीतीश ने राजद, कांग्रेस, सीपीआई से मांगा समर्थन

राज्य सभा उपचुनाव के लिए नीतीश ने राजद, कांग्रेस, सीपीआई से मांगा समर्थन

राज्य सभा उपचुनाव के लिए नीतीश ने राजद, कांग्रेस, सीपीआई से मांगा समर्थन
X

पटना। जदयू नेताओं के सुर समय-समय पर बदलते रहते हैं। कल तक राजद और कांग्रेस को कोसने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के सुर आज बदल गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सभा उपचुनाव के लिए राजद, कांग्रेस और सीपीआई का समर्थन मांगा है। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सार्वजनिक तौर इन दलों से राज्य सभा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की है। वहीं नीतीष कुमार ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को सरकार को समर्थन देते रहने की भी अपील की है। नीतीष कुमार ने भाजपा पर भी जमकर निषाना साधा। उन्होनें कहा कि राज्य सभा उपचुनाव के जरिए भाजपा सरकार को अस्थिर करना चाहती है। मांझी सरकार को गिराने की भाजपा की कोषिष नाकाम होगी।

Updated : 14 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top