Home > Archived > रुपया 8 पैसे कमजोर होकर एक महीने के न्यूनतम स्तर पर

रुपया 8 पैसे कमजोर होकर एक महीने के न्यूनतम स्तर पर

रुपया 8 पैसे कमजोर होकर एक महीने के न्यूनतम स्तर पर
X

मुंबई | आयातकों की ओर से डालर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 59.33 रुपये प्रति डालर पर आ गया। आज की कमजोरी से रुपया एक महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से रुपये की विनिमय दर में ज्यादा गिरावट नहीं आयी। अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की कमजोरी से भी रुपये की विनिमिय दर भी कुछ सुधरी रही। फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डालर की तुलना में रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 59.25 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 8 पैसे कमजोर होकर 59.33 रुपये प्रति डालर पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 110.69 अंक अथवा 0.43 फीसदी के सुधार के साथ 25,686.90 अंक पर पहुंच गया।

Updated : 13 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top