Home > Archived > जम्मू व कश्मीर के 10 युवा यूपीएससी की परीक्षा में हुए सफल

जम्मू व कश्मीर के 10 युवा यूपीएससी की परीक्षा में हुए सफल

जम्मू। संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में इस बार जम्मू और कश्मीर के 10 प्रतिभागियों के सफल होने से इस परीक्षा में राज्य के प्रतिनिधित्व में बढ़ोत्तरी हुई है। आयोग द्वारा गुरुवार को घोषित किए गए सफल प्रतियोगियों के परिणामों में 6 प्रतिभागी जम्मू क्षेत्र और 4 कश्मीर क्षेत्र के हैं। राज्य में सबसे अच्छी रैंक पाने वाले आबिद सादिक भट ; श्रीनगर के हैं और उन्हें 27वीं रैंक मिली है। भट ने पिछले वर्ष भी आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी और उन्हें भारतीय राजस्व सेवा में पद दिया गया था। अन्य सफल प्रतियोगियों में घाटी के बशीर अहमद भट ;189 रैंक, राजा याकूब ;274 रैंक और शकील मकबूल यातू ;633 रैंक हैं। अभिषेक महाजन ;366 रैंक, अफाक अहमद गिरी ;585 रैंक, ओवैस अहमद राणा ;744 रैंक, कमर.उज.जमान चौधरी ;751 रैंक, विक्रांत भूषण ;954 रैंक और मेहताब अहमद जगल ;1003 रैंक जम्मू क्षेत्र से सफलता पाने वाले अन्य प्रतिभागी हैं। 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में राज्य के कुपावाड़ा जिले के शाह फैसल के शीर्ष पर पहुंचने के बाद से यह परीक्षा राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या को आकर्षित कर रही है।

Updated : 13 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top