दतिया में पर्यटन की अपार संभावनाएं: मायासिंह
* गुणवत्ताहीन कार्य होने पर ठेकेदार का भुगतान रोकें
*जिला योजना समिति की बैठक आयोजित
दतिया। दतिया जिले में पर्यटन की अपार संभानाएं हैं। यहां देश के कोने- कोने से श्रद्धालु मां पीताम्बरा पीठ एवं सोनागिरी, उनाव तीर्थ दर्शन करने आते हैं। जरूरत इस बात की है कि यहां पर्यटन को ध्यान में रखकर सुनियोजित ढंग से बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएं, जिससे दतिया पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उभरे। यह बात महिला- बाल विकास मंत्री माया सिंह ने कही। श्रीमती माया सिंह जिला योजना समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के माध्यम से जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं।
बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि सड़क, सरकारी भवन इत्यादि का निर्माण समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा हो उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि गुणवत्ता में कमी कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। श्रीमती सिंह ने अधिकारियेां को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दें। साथ ही उसे ब्लेक लिस्टेड भी कराएं। प्रभारी मंत्री ने खासतौर पर लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों की बैठक में समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने बैठक में यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लागू की गई सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था के अनुसार हर पात्र परिवार को राशन और मिट्टी का तेल मिलने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने अवैध उत्खनन को कठोरता से रोकने की हिदायत भी संबधित अधिकारियों को दी। वृद्धावस्था पेंशन के नियमित वितरण और स्वास्थ्य सेवाओं तक आम आदमी की आसान पहुंच पर विशेष जोर दिया। साथ ही किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि खाद एवं बीज किसानों का भुगतान समय पर मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होनें नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सर्व सुविधा सहित बच्चों एवं महिलाओं के लिए आकर्षक बनाने पर विशेष बल दिया।
महिला उत्पीडऩ को घटनाओं को गंभीरता से लें
श्रीमती सिंह ने महिला उत्पीडऩ की घटनाओं को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। उन्होंने कुछ दिन पूर्व जिले में एक चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घोर निंदा की। साथ ही पुलिस अधीक्षक को हिदायत दी कि इस घटना के दोषी को कठोर से कठोर दंड दिलाएं। साथ ही पीडि़त परिवार को शासन के नियमों के तहत राहत दिलाने की बात भी कही।
पुलिस शिकायत निवारण बोर्ड की बैठक ली
श्रीमती माया सिंह ने बुधवार को पुलिस शिकायत बोर्ड की बैठक भी ली। बैठक में पुलिस विभाग से संबधित विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिलाधीश रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सहित अन्य संबधित अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण कुशवाहा एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में विधायक घनश्याम पिरोनियां व प्रदीप अग्रवाल, डॉ. रामजी खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष विशुन सिंह यादव, जगदीश सिंह यादव, श्रीमती सावित्री सिंह व श्रीमती संतोषी देवी सहित योजना समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। साथ ही जिलाधीश, रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह सहित अन्य संबधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। *