बदायूं गैंगरेप: पीड़ित परिवार से मिलीं मायावती

बदायूं गैंगरेप: पीड़ित परिवार से मिलीं मायावती
X

बदायूं | बदायूं में दो बहनों की रेप के बाद हत्या पर सियासी घमासान जारी है। इसी कड़ी में आज बसपा सुप्रीमो मायावती भी बदायूं पहुंचीं। उन्होंने यहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मायावती ने पीड़ित परिवार से कुछ देर बात की और उस जगह पर गईं जहां पर दोनों बहनों के शव पेड़ से लटके मिले थे। उनके साथ स्वामी प्रसाद मौर्य और नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी थे। नसीमुद्दीन यहां पर एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यूपी में जंगलराज है। उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं की हालत बेहद खराब है।
बसपा सुप्रीमो ने साथ ही एलान किया कि उनकी पार्टी पीड़ित परिवार की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कि उनकी पार्टी पांच-पांच रुपये देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में आकर काम कर रही है। गौरतलब है कि कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बदायूं पहुंचे थे। उन्होंने परिवार को इंसाफ का भरोसा दिया था। इससे पहले मायावती ने दावा किया था कि सीबीआई जांच का फैसला उनके ही दबाव में लिया गया है।
मायावती ने लखनऊ में बदायूं कांड के आरोपियों को जल्दी फांसी की सजा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से बदायूं कांड की सीबीआई जांच में तेजी लाने के साथ ही यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग दोहराई है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने जाने से पहले कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में सीबीआई से जांच जल्दी शुरू कर और इसमें तेजी लाने के लिए कहना चाहिए ताकि दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। वहीं, मीरा कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं।

Next Story