बांग्लादेश: सड़क दुर्घटना में दस की मौत

ढाका। बांग्लादेश के पश्चिमी जिले राजबरी में आज एक सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और अन्य 25 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा दो बसों के बीच टक्कर होने से हुआ जिसमें आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह दुर्घटना बस्तानपुर के ढाका-खुलना हाइवे पर हुई। जब घायल हुए दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Next Story