इशरत जहां एनकाउंटर मामले में अमित शाह को क्लीन चिट

इशरत जहां एनकाउंटर मामले में अमित शाह को क्लीन चिट
X

नई दिल्ली | बीजेपी पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सबसे करीब माने जाने वाले और गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह को इशरत जहां एनकाउंटर मामले में क्लीन चिट मिल गई है। अमित शाह को क्लीन चिट केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने दी है। सीबीआई ने कहा है कि अमित शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीबीआई ने इस मामले में स्पेशल कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी है।
सीबीआई ने पिछले साल अपनी पूरक चार्जशीट में अमित शाह को आरोपी ने बनाकर क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद एक मृतक जावेद के पिता के वकील ने कोर्ट से मांग की थी कि अमित शाह को आरोपी बनाया जाना चाहिए, जिसकी सुनवाई के दौरान सीबीआई ने फिर से कोर्ट में अपनी बात दोहराई कि अमित शाह के खिलाफ इस मामले में सबूत नहीं हैं।
गौर हो कि यह मुठभेड़ गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी जिसमें इशरत जहां समेत 4 लोग मारे गए थे। 15 जून, 2004 को हुए इशरत जहां मुठभेड़ कांड में मारे गए 4 लोग में प्रणेश पिल्लै भी शामिल था।


Next Story