आंध्र में मतदान के दौरान हिंसा, 20 घायल

हैदराबाद | आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आठवें चरण के मतदान दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा और झड़प में 20 लोग घायल हो गए। प्रकासम जिले के पाराचुर में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में छह लोग घायल हुए।
कड़प्पा जिला स्थित जम्मालामाडुगु के देवागुड़ी में ग्रामीणों द्वारा पुलिस वाहनों पर किए गए हमले में तीन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अनंतपुर, चित्तूर और गुंटूर जिलों में भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें होने की सूचना मिली है। घायल हुए अन्य लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कुछ इलाकों में हुई छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में 1,00,000 पुलिसकर्मी और केंदीय अर्धसैनिक बलों की 272 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।