Home > Archived > राबड़ी देवी की तलाशी पर भड़के लालू, दर्ज कराई प्राथमिकी

राबड़ी देवी की तलाशी पर भड़के लालू, दर्ज कराई प्राथमिकी

राबड़ी देवी की तलाशी पर भड़के लालू, दर्ज कराई प्राथमिकी
X

पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के छपरा जिले के सोनपुर थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि बीती रात उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की हत्या करने और उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रची गई थी।
लालू का आरोप है कि छपरा जिले के सोनपुर थाने की पुलिस ने बीती रात राबड़ी देवी की गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
राबड़ी देवी ने भी आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी की तलाशी के वक्त वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई। तलाशी के वक्त मजिस्ट्रेट या महिला कांस्टेबल भी मौजूद नहीं थे।
गौरतलब है कि राबड़ी देवी की तरफ से इस घटना को लेकर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। यह घटना तब हुई जब राबड़ी देवी शनिवार देर रात प्रचार के बाद पटना वापस लौट रही थीं।

Updated : 4 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top