बांग्लादेश में बिजली गिरने से 8 की मौत

ढाका | बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
बांग्लादेश में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत शनिवार को विभिन्न जिलों में हुई। मरने वालों में अधिकतर किसान हैं, जो अपनी खेतों में काम कर रहे थे।
राजधानी ढाका से 100 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित तांगेल में फुटबॉल खेल रहे बच्चे भी आकशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायल दो छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जिन अन्य लोगों की जान गई है और जो घायल हुए हैं, वे पश्चिमी मेहरपुर, पूर्वोत्तर किशोरगंज, दक्षिण-पूर्वी नोआखली तथा पश्चिमोत्तर दिनाजपुर जिलों से संबंधित हैं।
Next Story