फटकार का असर, 24 घंटे में चमका बस स्टैण्ड

मुरैना। करीब दो माह से गंदे पानी के भराव से परेशान दुकानदारों के लिए गुरुवार को प्रभारी मंत्री और सांसद का शहर में आगमन संजीवनी की तरह रहा। दुकानदारों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री और सांसद ने नपा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसका असर शुक्रवार को बस स्टैण्ड में देखने को मिला।
गुरुवार को प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य और सांसद अनूप मिश्रा ने नपा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दो घंटें में पानी को निकालने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को कार्य न होने पर मुरैना से बाहर जाने की चेतावनी भी दी थी। चेतावनी का असर ही है कि उनके जाने के साथ ही नपा के कर्मचारियों द्वारा बस स्टैण्ड परिसर में जल निकासी सहित साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया।
परेशान दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा था ज्ञापन
दो माह से गंदे पानी के भराव की समस्या से जूझ रहे पशुपतिनाथ महादेव मार्केट के दुकानदारों द्वारा गुरुवार को प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य और सांसद अनूप मिश्रा के शहर आगमन पर दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसी दौरान प्रभारी मंत्री सहित सांसद मौके पर पहुंचें और समस्या को देखा। दुकानदारों द्वारा उन्हें कहा गया था कि वे कई बार नपा अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके बाद ही सांसद द्वारा नपा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई थी।
आधा सैकड़ा मजदूरों ने युद्धस्तर पर किया कार्य
गुरुवार तक एक भी सफाई कर्मचारी बस स्टैण्ड परिसर में दिखाई नहीं देता था। वहीं फटकार के बाद शुक्रवार को आधा सैकड़ा की संख्या में सफाई कर्मचारी युद्धस्तर पर सफाई कार्य सहित गंदे पानी की निकासी के कार्य में जुटे हुए दिखाई दिए।