बदायूं घटना की सीबीआई जांच हो: मायावती

बदायूं घटना की सीबीआई जांच हो: मायावती
X

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि बदायूं में जिस तरह की दुष्कर्म की घटना हुई है वह राज्य सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है। मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करायी जाये। राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में मायावती ने यह भी कहा कि उप्र में होने वाले 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में उनकी पार्टी हिस्सा नही लेगी। मायावती ने कहा, ‘‘पिछले चुनाव से यह जाहिर है कि चुनाव आयोग की दखलंदाजी नही के बराबर है और जिसकी वजह से राज्य सरकार की ओर से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग ज्यादा हो रहा है। इसलिए इन चुनावों में अपनी उर्जा न खराब कर अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों में संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया जायेगा।‘‘
बंदायू में गुरूवार को हुए दुष्कर्म मामले पर मायावती ने कहा इस घटना के बाद जनता में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। सूबे की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। राज्यपाल को इस पूरे मामले को ध्यान में रखकर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश तत्काल राष्ट्रपति के पास भेज देनी चाहिये।
मायावती ने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर चारों ओर हत्या, लूट और बलात्कार की घटनायें हो रही है और इसका ताजा उदाहरण बदांयू की घटना है।
उल्लेखनीय है कि उप्र के बदायूं जिले में दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफतार भी कर लिया है।



Next Story