नगर पालिका कार्यालय में वेतन को लेकर सफाई कर्मियों ने किया धमाल
* अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
* हड़ताल के दूसरे दिन शहर में नहीं हुई साफ-सफाई
* हड़ताली कर्मचारियों के आक्रामक तेवर देखकर भागे सीएमओ
शिवपुरी। वेतनवृद्धि की मांग को लेकर नगरपालिका में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों ने आज दूसरे दिन भी अपना काम बंद रखा। सफाई कर्मी आक्रामक तेवर लेकर नगरपालिका पहुंचे और उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में जमकर धमाल मचाया और अध्यक्ष, सीएमओ तथा स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
हड़ताली कर्मचारियों ने सीएमओ अशोक रावत और स्वास्थ्य अधिकारी अशोक शर्मा का घेराव किया और उन्हें देखकर सीएमओ कार में बैठकर चले गए लेकिन सफाई कर्मियों ने भागकर घेर लिया वहीं कुछ सफाईकर्मियों ने उनकी कार पर झाडू पटकनी शुरू कर दी। इसके बाद में सीएमओ श्री रावत ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे कलेक्टे्रट में उद्योग मंत्री यशोधराराजे द्वारा ली जा रही बैठक में उनकी समस्या का निदान करेंगे तब कहीं जाकर उन्हें जाने दिया। इसके बाद सफाईकर्मी नगरपालिका के
कार्यालय में घुस गए और वहां टेबलों को ठोकने लगे और हंगामा शुरू कर दिया। यह देख वहां कार्य कर रहे कर्मचारी भाग गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मियों को बाहर निकाला और उन्हें शांति से हड़ताल करने की समझाइश दी।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी नगरपालिका में सफाईकर्मियों को अंशकालीन वेतनमान पर रखा गया था। वे पिछले नौ वर्षों से अंशकालीन वेतन पर ही साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। जबकि नपा ने मस्टर सफाईकर्मियों का वेतन दो हजार से बढ़कर छह से नौ हजार तक कर दिया है इसी आधार पर उन्होंने वेतन बढ़ाने के लिए नगरपालिका सीएमओ से कहा तो उन्होंने वेतन नहीं बढ़ाया जिससे उन्होंने कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी और आज रैली के माध्यम से हाथों में झाडू लेकर नगरपालिका पहुंचे और वहां धमाल मचाया। इसी बीच कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही वहां पहुंची और हुड़दंग कर रहे सफाईकर्मियों को बाहर खदेड़ा और उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल करने की हिदायत दी।