Home > Archived > तालाब की पार तोड़कर किसान की भूमि पर किया कब्जा

तालाब की पार तोड़कर किसान की भूमि पर किया कब्जा

किसानों ने की जिलाधीश से शिकायत

शिवपुरी । शिवपुरी तहसील के ग्राम ख्यावदाकला में गांव के दबंगों ने एक किसान की निजी भूमि पर कब्जा कर उसके खेत के पास बने शासकीय तालाब की पार को तोड़कर उसे बंद कर दिया जिसका विरोध करने पर दबंगों ने किसान को धमकाया और मारपीट पर आमादा हो गए जिसकी शिकायत पीडि़त किसान चरनू जाटव पुत्र रतनू जाटव ने जिलाधीश आरके जैन सहित एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार और सिरसौद थाना प्रभारी से की है।
उल्लेखनीय है कि फरियादी चरनू जाटव ने शिकायती आवेदन में कहा कि उसके स्वामित्व की भूमि ग्राम ख्यावदाकलां में है जहां शासकीय नाले पर वाटरशेड योजनांतर्गत तालाब बनाया गया था जिसमें कुछ सहयोग राशि कृषक चरनू जाटव ने जमा कर नाले की पार बनवाई थी, लेकिन गांव के दबंग जगनू जाटव पुत्र बूटा जाटव व उसका पुत्र लक्ष्मण जाटव ने तालाब की पार तोड़कर उसे बंद कर दिया और तालाब सहित उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया। जब चरनू ने इसका विरोध किया तो आरोपी उससे झगड़े पर उतारू हो गए और गाली-गलौज करते हुए उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने आवेदन में मांग की है कि दबंगों के कब्जे से उसकी भूमि को मुक्त कराया जाए और उसकी व परिवार की जान की रक्षा की जाए। 

Updated : 30 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top