Home > Archived > राहुल के उत्तेजक बयान पर कार्रवाई करें आयोग

राहुल के उत्तेजक बयान पर कार्रवाई करें आयोग

राहुल के उत्तेजक बयान पर कार्रवाई करें आयोग
X

नई दिल्ली | भाजपा ने चुनाव आयोग से सम्पर्क किया और राहुल गांधी पर काफी उत्तेजक भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा ने दावा किया कि राहुल ने अपने भाषण में कहा है कि अगर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तब 22 हजार लोग मारे जायेंगे।
भाजपा नेता अनंत कुमार ने कहा कि हम चुनाव आयोग के संज्ञान में राहुल गांधी की ओर से कल सोलन में दिये गए भाषण के विषय को लाये हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें तो 22 हजार लोग मारे जायेंगे। यह कांग्रेस उपाध्यक्ष का अत्यंत उत्तेजक बयान है।
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत से मुलाकात के बाद कुमार ने कहा कि कथित टिप्पणी गैर जरूरी और चुनाव आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन है।
अनंत कुमार ने कहा कि भाजपा सीईसी से इस पर गंभीरता से संज्ञान लेने और राहुल गांधी को इस तरह के बयान देने से रोकने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध करती है। इस पर चुनाव आयोग की रुख के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि सीईसी ने हमें आश्वासन दिया कि इस विषय को देखने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी।
भाजपा शिष्टमंडल में शामिल मुख्तार अब्बास नकवी और चंदन मित्रा ने भी 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में मतदान में हिंसा के साथ बूथ पर कब्जा और धांधली करने का आरोप लगाया और राज्य में शेष दो चरणों के चुनाव में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग की। कुमार ने कहा कि हम उनके :सीईसी के: संज्ञान में यह बात लाये हैं कि पश्चिम बंगाल में अधिकांश बूथों पर कोई सीसीटीवी या केंद्रीय बल नहीं था। शिष्टमंडल ने बूथ पर कब्जा और धांधली किये जाने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
उन्होंने कहा कि हम सीईसी से आग्रह करते हैं कि वह 7 और 12 मई को होने वाले चुनाव में सभी संवेदनशील बूथों पर व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये और सीसीटीवी की व्यवस्था करे।

Updated : 3 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top