Home > Archived > दस को झारखंड आयेंगे राष्ट्रपति

दस को झारखंड आयेंगे राष्ट्रपति

रांची | राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दस मई को झारखंड आयेंगे। श्री मुखर्जी धनबाद स्थित आईएसएम के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। वे दस मई को ही रांची पहुंचेंगे। उसके बाद धनबाद के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में तैयारी शुरू हो गयी है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, बिजली और सड़क के संबंध में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राष्ट्रपति का काफिला रांची की जिन-जिन सड़कों से होकर गुजरेगा, उनके सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के अलावा सड़क किनारे के वृक्षों का भी रंग-रोगन किया जा रहा है। हिनू चौक से बिरसा चौक पथ की साज-सज्जा का काम शुरू हो चुका है। इस संस्थान के इतिहास में यह दूसरी बार है जब राष्ट्रपति इसके दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके पहले देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं।

Updated : 3 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top