Home > Archived > फर्जीवाड़ा के आरोपी चिकित्सक व संदिग्धों पर आदेश सुरक्षित

फर्जीवाड़ा के आरोपी चिकित्सक व संदिग्धों पर आदेश सुरक्षित

ग्वालियर। भिंड के गोहद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर राजेंद्र तरेटिया की जमानत अर्जी पर न्यायालय ने सुनवाई कर आदेश सुरक्षित रख लिया। विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र शर्मा ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा, इन पर गंभीर आरोप हैं। जमानत दिए जाने पर विवेचना प्रभावित होगी। डॉ. तरेटिया को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। नितिन व विश्वनाथ नामक दो संदिग्धों ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि तरेटिया ने उनसे मेडीकल में प्रवेश कराने के लिए 8-8 लाख रुपए लिए थे। इन दोनों ने रीवा में पदस्थ एक अन्य डॉक्टर राजेंद्र आर्य का भी नाम लिया है। आर्य अभी गिरफ्तार नहीं है। इसके अलावा न्यायालय ने वर्ष 2007 बैच के नितिन कुमार पुरैया, 2010 बैच के शैलेंद्र व डेनियल परमार की जमानत अर्जी पर भी आदेश सुरक्षित रख लिया।

Updated : 27 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top