राष्ट्रपति ने गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर दुख जताया

X
नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि प्रशासन प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कदम उठायेगा।
मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी एल जोशी को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद के निकट ट्रेन दुर्घटना की जानकारी पाकर मैं दुखी हूं, जिसमें कई लोग मारे गये हैं और कुछ घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता तथा मृतक के परिवार वालों को हर संभव सहयाता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।’’
Next Story
