राष्ट्रपति को आज सौंपी जा सकती है कैबिनेट मंत्रियों के नामों की सूची
X
नई दिल्ली | भारत के नए प्रधानमंत्री (भावी) नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों की सूची आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जा सकती है। मोदी 26 मई को अपनी एक छोटी और कसी हुई कैबिनेट के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा।
मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होंगे, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह, अरूण जेटली,रविशंकर प्रसाद,नितिन गडकरी,सुषमा स्वराज, और अरूण शौरी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो जेपी नड्डा भाजपा के अध्यक्ष बनेंगे। इन दिनों गुजरात भवन में ठहरे मोदी ने अपने विश्वासपात्रों से सोमवार को होने जा रहे शपथ समारोह की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की और आज भी मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची जारी है।
भाजपा सहयोगी दलों को भी सरकार में शामिल करने की इच्छुक है। शिवसेना, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी,रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी को चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर मंत्रिमण्डल में जगह मिलने की उम्मीद है। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी।
टीडीपी को 3-4 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है। कैबिनेट को अंतिम रूप देने के लिए मोदी ने शनिवार को भाजपा नेताओं के साथ कई बैठकें की। लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। भाजपा को अकेले 282 और एनडीए ने 336 सीटें मिली है।
मोदी ने अपने नजदीकी सहयोगियों से विचार-विमर्श के दौरान कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालयों को पुनर्गठन का भी संकेत दिया है जिससे कि उनकी कुछ कमियों को दूर करके उनकी कार्यप्रणाली को प्रभावशाली बनाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि मोदी की इच्छा है कि प्रभावशाली कार्यप्रणाली और बेहतर नियंत्रण के लिए कुछ मंत्रालयों का विलय कर दिया जाना चाहिए। इनमें कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय एवं वाणिज्य विभाग हैं और कुछ शिक्षा से संबंधित हैं।