जेलियांग ने ली नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ
कोहिमा | नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेता टीआर जेलियांग ने शनिवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। लोकसभा के लिए चुने जाने पर नेफियो रियो के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद जेलियांग ने यह पद संभाला है।
राज्यपाल अश्विनी कुमार ने राजभवन में 62 वर्षीय मुख्यमंत्री जेलियांग और उनके 11 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनडीएफ नीत सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नगालैंड सरकार ने मार्च 2013 में सरकार बनाई थी। 11 वर्ष तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले रियो ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर कल यह पद छोड़ा था।
जेलियांग ने छह नये कैबिनेट मंत्री बनाए हैं, जबकि पांच पुराने मंत्रियों को बरकरार रखा है जिसमें नोके वांगनाओ, कुझोलुजो नेनू, कियानिली पेसेयी, जी कैइतो और वाई पाटोन शामिल हैं। उन्होंने संसदीय सचिवों सी किपिली संगतम, डॉक्टर बेनजोंगलिबा, सीएल जान, नेकेसाली निकी कीरे तथा रियो सरकार में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे पी लोनगोन को प्रोन्नत कर मंत्रीपरिषद में शामिल किया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री इमकांग एल इमचेन, स्कूल शिक्षा मंत्री सीएम चांग, पर्यटन मंत्री ई ई पांगतियांग, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एस पांगयुह फोम तथा युवा संसाधन एवं खेल मंत्री मेरेनतोषी आर जमीर को कैबिनेट में जगह नहीं मिली। एनपीएफ के शीर्ष नेताओं और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
वहीं, निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलियांग को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि नगालैंड के मुख्यमंत्री का पद संभालने पर टीआर जेलियांग को बधाई। नगालैंड की विकास यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं और समर्थन।
जेलियांग की पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट भाजपा नीत राजग का हिस्सा है। एनडीएफ नीत डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (डीएएन-3) सरकार का मार्च 2013 में गठन हुआ था। हाल में लोकसभा चुनावों में जीत के बाद 11 साल से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले रियो ने कल पद छोड़ दिया था।