जनमानस
मोदी की जीत के मायने
मोदी की व्यक्तिगत विशेषता का कमाल है कि इस लोकसभा चुनाव में उनकी कमान में भाजपा का अभूतपूर्व प्रदर्शन उन्हें महानायक का दर्जा देता है और देश के अन्दर मतदाताओं की एकजुटता का शानदार उदाहरण बनता है। उप्र और बिहार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भाजपा को मिली सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि अब वोटों की ठेकेदारी करने वाले हरगिज कामयाब नहीं होंगे। मोदी जीत के योगदान में श्रेष्ठ खलनायक का किरदार पुरस्कार नीतीश कुमार को मिलना चाहिए। यही एक ऐसा नाम है जिसने मोदी विरोध में सबसे तगड़े अभियान को गठबंधन तोड़कर नींव प्रदान की और नतीजे आने तक मोदी को जी भरकर कोसा। जिसका लाभ मोदी के अगाध प्रेम में जनता ने चुनावी परिणामों में दे दिया है। चुनावी नतीजों में मोदी लहर को, सुनामी के रूप में देखकर मोदी के विरोधी हतप्रभ रह गए हैं। 'घर-घर मोदी' को भले ही 'हर-हर मोदी' पर प्रतिबंध में शंकराचार्य अपने तर्कों को अच्छा समझ रहे हों परन्तु नतीजे हर-हर मोदी की प्रतिष्ठा कर रहे हैं।
हरिओम जोशी, भिण्ड