जनपद सीईओ के खिलाफ लामबंद हुए पंचायत सचिव
ज्ञापन सौंपा बैठक का किया बहिष्कार
सेंवढ़ा । सेंवढ़ा जनपद पंचायत सीईओ भारत भूषण गंगराडे के खिलाफ शुक्रवार को पंचायत सचिव लामबंद हो गए। सीईओ ने पंचायत सचिवों पर कार्य में लापरवाही बरतने का अरोप लगाते हुए स्वयं को बेदाग बताया।
पंचायत सचिव शुक्रवार को जनपद पंचायत मुख्यालय पर होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए सेंवढ़ा आए थे। यहां एकत्रित पंचायत सचिवों ने सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बैठक का बहिष्कार पंचायत सचिव जनपद पंचायत कार्यालय के सामने खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। लगभग दो घंटे तक सीईओ के खिलाफ नारेबाजी हुई इस दौरान बैठक में शामिल होने के लिए जिले से आए परियोजना अधिकारी बेदप्रकाश गुप्ता ने भी पंचायत सचिवों को समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं माने।
प्रदर्शन के बाद जिलाधीश दतिया के नाम एक ज्ञापन सेंवढ़ा एसडीएम केके पांडेय को सोंपा गया जिसमें अपनी पांच मांगों पर विचार करने का आव्हान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बीके पटसारिया, अरङ्क्षवद बघेल, बगू बघेल, सत्तेंद्र ङ्क्षसह जाट, मुकेश भार्गव, संजय शर्मा, रघुराजङ्क्षसह लोधी, बालकिशुन सोनी, नारायण पाल, रामवटोली कुशवाह, संतोष राजपूत, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह रखी मांगें
औपचारिक ज्ञापन में पंचायत सचिवों ने देा माह की वेतन दिलाने, इंक्रीमेन्ट दिलाने, सीईओ द्वारा गालीगलौच करने पर रोक लगाने, मनरेगा के मस्टर के लिए सुविधा शुल्क मांगने की व्यवस्था बंद कराने पेंशन प्रकरणों को समय पर स्वीकृत कराने आदि की मांग की गई। ज्ञापन में 15 दिन में समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन को और गति देने की भी जानकारी दी गई।
इनका कहना है
पंचायत सचिव कार्य करने से बचना चाहते हैं। आज जब हर जानकारी आँनलाइन मांगी जाती है तो हमें समय सीमा में पंचायत सचिवों से जानकारी लेनी पड़ती है पर पंचायत सचिव इसमें कोताही बरतते हैं और इस संबंध में नोटिस देने से वह नाराज हो जाते हैं। जहां तक वेतन का प्रश्न है वह वरिष्ठ कार्यालय से ही लंबित है।
भारत भूषण गंगराडे सीईओ