दहेज के लिए तीन महिलाओं से की मारपीट
मुरैना । सिहोनियां, देवगढ और कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन स्थानों पर दहेज लोभी ससुरालीजनों से तीन महिलाओं के साथ दहेज के लिए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिलाओं की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार पूजा पत्नी शिवचरन तोमर 21 वर्ष निवासी सांगोली को दहेज के लिए विगत 6 जून 2013 से उसके पति शिवचरन सहित भारत, राघवेन्द्र, मोनू और मीरा तोमर निवासी सांगोली ने प्रताडि़त कर मारपीट की। पूजा ने रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग आकर बुधवार की दोपहर 4:15 बजे सिहोनियां थाने पहुंचकर ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इधर रेखा पत्नी जगदीश बघेल 19 वर्ष निवासी महावन(देवगढ़)हाल विलगांव थाना जौरा को विगत एक वर्ष से दहेज के लिए प्रताडि़त कर उसके पति जगदीश, सास फूलवती, ससुर हरीराम बघेल निवासी महावन थाना देवगढ़ द्वारा मारपीट की गई। रेखा बुधवार की सुबह 10:15 बजे पुलिस थाने पहुंची और ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करने के संबंध में आवेदन दिया। उधर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार की दोपहर 3 बजे अनीता पत्नी जितेन्द्र शर्मा 31 वर्ष निवासी तिलक रोड दत्तपुरा को उसके पति जितेन्द्र शर्मा निवासी एमएस रोड चैना ने दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने तीनों महिलाओं की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित आपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं।