अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला, चारों हमलावर ढ़ेर

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आज हुए आतंकी हमले में सभी चार हमलावरों को मार गिराया गया है।
यह हमला आज सुबह 4.45 बजे (भारतीय समयानुसार) हमला हुआ। सभी भारतीय सुरक्षित हैं। जवानों और अफगान सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है तथा आतंकियों की खोज अभी भी जारी है।
इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा से फोन पर ताजा हालातों की जानकारी ली। साथ ही, मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने हमले की पुष्टि की है। हेरात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 800 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस प्रवक्ता अब्दुल रऊफ ने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया।
गौरतलब है कि हमला किस संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले भी जुलाई 2008 में काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर हमला हुआ था। हमले में 41 लोग मारे गए थे और 150 लोग घायल हो गए थे।
