Home > Archived > राहुल के सलाहकारों पर भड़के देवड़ा, हार के लिए जिम्‍मेदार ठहराया

राहुल के सलाहकारों पर भड़के देवड़ा, हार के लिए जिम्‍मेदार ठहराया

राहुल के सलाहकारों पर भड़के देवड़ा, हार के लिए जिम्‍मेदार ठहराया
X

नई दिल्ली | 16 वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर घमासान दिखने लगा है। पार्टी के कई बड़े नेता हार के लिए एक-दूसरे को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं। दक्षिण मुंबई से कांग्रेस के पूर्व सांसद और मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मिलिंद कांग्रेस की हार के लिए पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को जिम्‍मेदार नहीं मानते।
उन्‍होंने साक्षात्‍कार में कहा कि कांग्रेस की हार के लिए राहुल जिम्‍मेदार नहीं है, बल्कि हार के लिए राहुल के सलाहकार जिम्‍मेदार हैं. मिलिंद देवड़ा ने कहा, राहुल गांधी को सही सलाह नहीं दिया गया, जिसके चलते कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
गौरतलब है कि सोलहवीं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को 543 सीटों में से मात्र 44 सीटें हासिल हुई हैं जो पार्टी का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

Updated : 22 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top