Home > Archived > राजीव गांधी को 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

राजीव गांधी को 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

राजीव गांधी को 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत पूरे गांधी परिवार ने उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के संसदीय दल के नवनिर्वाचित नेता नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इस संबंध में मोदी ने ट्विटर पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि। गौर हो कि राजीव गांधी ने 31 अक्टूबर, 1984 से दो दिसंबर, 1989 के बीच देश के छठे प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी थी। साथ ही, इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने आज राजीव गांधी को याद किया।

Updated : 21 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top