जर्मनी के खिलाफ प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगा भारत
नई दिल्ली। क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका भारत थामस कप के ग्रुप सी के आखिरी मुकाबले में कल जर्मनी से खेलेगा तो उसका इरादा प्रतिष्ठा बचाने का होगा। भारत में पहली बार थामस और उबेर कप फाइनल्स हो रहे हैं और भारतीय टीम से काफी अपेक्षायें थी। साइना नेहवाल की अगुवाई में महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है लेकिन पी कश्यप एंड कंपनी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ सकी।
पुरूष टीम को पूर्व चैम्पियन मलेशिया ने पहले मैच में 4–1 से हराया। इसके बाद कोरिया ने उसे 3–2 से मात दी। पहले एकल में के श्रीकांत दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी वान हो सोन से हार गए। वहीं मलेशिया के वेई फेंग चोंग से हारने के बाद कश्यप ने ली डोंग कियून को हराया। आरएमवी गुरूसाइदत्त ने डेरेन लियू और हवांग जोंग सू के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।
कश्यप ने कहा, ‘‘ जर्मनी ने कोरिया के खिलाफ अच्छा खेला है। उसके पास मार्क ज्विबलेर और दिएतेर डोमके के रूप में दो अच्छे एकल खिलाड़ी हैं। मार्क ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने आईबीएल में यहां खेला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। मैं डोमके के खिलाफ खेलूंगा जिससे आज तक हारा नहीं हूं।’’ मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी (46वीं रैंकिंग) और प्रणाव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवलकर (49वीं रैंकिंग) की युगल टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।