अभी और बढ़ेगा पारा

भीषण गर्मी से शहरवासी परेशान
ग्वालियर। अपै्रल के अंतिम दिन की तरह मई के पहले दिन भी अधिकतम पारा 43 डिग्री से ऊपर ही अड़ा रहा। मौसम के जानकारों का कहना है कि चूंकि इन दिनों हवाएं राजस्थान की ओर से आ रही हैं। इस कारण पारा अब शनै: शनै: और ऊपर जाएगा।
यहां बता दें कि अपै्रल के अंतिम दिन बुधवार को अधिकतम पारा 43.1 डिग्री पर था। गुरुवार को इसमें 0.3 डिग्री का आंशिक इजाफा हो गया। आज न्यूनतम पारा भी उछलकर 24 डिग्री से ऊपर निकल गया। इस सीजन में यह दूसरा मौका है, जब न्यूनतम पारे ने 24 के अंक को पार किया है। इससे पहले 27 अपै्रल को न्यूनतम पारा 24.5 डिग्री दर्ज किया गया था। आज दोपहर का वातावरण काफी गर्म रहा। धूप के रूप में जहां आसमान से आग बरस रही थी, वहीं उत्तर पश्चिम की ओर से करीब 4 से 8 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से चली गर्म हवाएं लपट का अहसास कराती रहीं। इससे दोपहर में शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। दोपहर में सवारी वाहन भी सड़कों पर खाली दौड़ते रहे। बदन को झुलसा देने वाली दोपहर की धूप में लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जरूरी काम से जो लोग घर से बाहर निकले, उन्हें तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए सिर व चैहरे को तोलिया से ढंकना पड़ा। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज अधिकतम पारा 43.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम पारा भी 1.1 डिग्री वृद्धि के साथ 24.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 0.6 डिग्री कम है। इसी प्रकार प्रात: हवा में नमी 39 प्रतिशत दर्ज की गई, जो शाम को घटकर 24 प्रतिशत रह गई। मौसम के जानकारों का कहना है कि राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव से अब अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी ऊपर जाएगा। इससे दिन के साथ रात में भी भीषण गर्मी परेशान करेगी।
