बोर्ड परीक्षा में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन

गोरमी । अभी हाल ही में घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में गोरमी नगर के किसान उमेश शरण थापक की बिटिया ने गणित विषय से 500 में से 474 अंक यानि 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिभाशाली छात्रा को नगर के शिक्षकगणों गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही नगर की ही प्रज्ञा जैन एवं गौरी थापक ने 92.00 प्रतिशत अंक एवं शिखा जैन एवं प्राची सूर्यवंशी ने 91.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। इसी प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमरेन्द्र दीक्षित के बेटे विजय दीक्षित ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण गोरमी तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता पर नगरवासियों ने गौरव महसूस किया है एवं छात्र/छात्राओं को बधाई दी है।
Next Story