Home > Archived > जनता का आभार व्यक्त करने काशी पहुंचेंगे मोदी, सुरक्षा के कड़े इतंजाम

जनता का आभार व्यक्त करने काशी पहुंचेंगे मोदी, सुरक्षा के कड़े इतंजाम

जनता का आभार व्यक्त करने काशी पहुंचेंगे मोदी, सुरक्षा के कड़े इतंजाम
X

वाराणसी | वाराणसी में ऐतिहासिक जीत के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बाबा भोले विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकेंगे और दशाश्वमेघ घाट जाकर गंगा मईया का पूजन व अर्चना भी करेंगे।
अपने सांसद व भावी प्रधानमंत्री की आने की खबर पर वाराणसी के चारो तरफ लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं भाजपा की स्थानीय इकाई ने एयरपोर्ट से वाराणसी तक सड़क मार्ग से झंडा, बैनर, पोस्टर से पाट दिया है।
वाराणसी में मोदी के आने की सूचना पर प्रशासन भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है। उनके गुजरने के मार्ग पर जहां केन्द्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है, वहीं वाराणसी के प्रमुख स्थानां पर भी सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा आईबी व एसपीजी ने पुरी सुरक्षा की कमान स्वयं संभाल लिया है। गंगा पूजन के दौरान नावों से भी खास सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।
भाजपा के चुनाव प्रबंधन प्रभारी अशोक धवन ने बताया कि शनिवार को शाम 4.30 बजे मोदी बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहंा से महात्मागांधी काशी विद्यापीठ के परिसर में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से शाम 5.30 बजे बाबा भोले के दरबार में मत्था टेंकेगे। खबर यह भी है कि इस बार मोदी उस मार्ग से ही गुजरेंगे, जिस पर चुनाव के दौरान प्रशासन ने गुजरने की अनुमती नहीं दी थी। विद्यापीठ से मलदहिया, लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, नई सड़क, गोदौलिया होते बाबा के दरबार में प्रवेश करेंगे।
उधर पार्टी वाराणसी में भव्य रोड शो निकालने की तैयारी में जुटी है। पार्टी विद्यापीठ से बाबा विश्वनाथ व गंगा दर्शन फिर पार्टी कार्यालय पहुंचने तक विजय जुलूस निकालेगी और वह अपनी ओर से वाराणसी के मतदाताओं का आभार प्रकट करेंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है मोदी ने वाराणसी को लेकर एक्शीन प्लांन तैयार किया है। उन्होंने वाराणसी के कायाकल्पो का संकल्प लिया है। इस नाते वह वाराणसी की सीट नहीं छोड़ेगे।
एयरपोर्ट निदेशक एसके मलिक ने बताया कि नरेन्द्र मोदी शनिवार को विशेष चार्टर प्लेन से 4. 55 पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे व हेलीकॉप्टर से शहर में स्थित काशी विद्यापीठ के लिए रवाना होंगे। मलिक ने बताया कि अगर सड़क के रास्ते जाने का कार्यक्रम बना तो नरेंद्र मोदी का काफिला गेट नंबर तीन से निकलेगा। शहर वापसी के दौरान भी अगर सड़क मार्ग से आते हैं तो गेट नंबर तीन से ही प्रवेश होगा। नरेंद्र मोदी के लिए एयरपोर्ट के ब्लू टर्मिनल भवन के अंतरराष्ट्रीय हाल में एक सेफ हाउस बनाया गया है। इसमें वही प्रवेश कर सकेगा जिसको मोदी चाहेंगे।


Updated : 17 May 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top