बांग्लादेश नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 22 हुई

ढाका। बांग्लादेश में नौका दुर्घटना में शुक्रवार दस और शव निकाले जाने के बाद मरने वालों की संख्या 22 हो गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुता​बिक गोताखोरों ने डूबी नाव से शुक्रवार को 10 और शव बाहर निकाले हैं। जिससे मरने वालों की संख्या बढकर 22 हो गई है। गौरतलब है कि मिराग-4 नौका बांग्लोदश की राजाधानी ढाका से दक्षिणी शरियतपुर जिले के लिए रवाना हुई थी और गुरुवार को एक तूफान के कारण डूब गई थी। इस नौका में 250-300 लोग सवार थे। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मिराग-4 पहले भी दो बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था।

Next Story