बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में लाखों ने लगाई डुबकी

ऋषिकेश। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश भर के विभिन्न राज्यों से आए बुद्ध के अनुयायियों ने गंगा में डूबकी लगाकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि कोई अनहोनी न हो सके।
एक दिन पूर्व से ही बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने वाले भगवान बुद्ध के अनुयायी ऋषिकेश पहुंचने प्रारम्भ हो गये थे जिन्होने प्रातः से ही गंगा मे डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनकी सुरक्षा हेतु भारी संख्या मे तैराक पुलिस तैनात की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गंगा की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके और भीड़ बढ़ती रहे।

Next Story