फुटपाथ पर फिर जम गईं अवैध गुमठियां

ग्वालियर। नगर निगम के पदाखलत दस्ते द्वारा चार दिन पूर्व कम्पू ईदगाह के पास फुटपाथ पर बनीं जिन 216 गुमटियों, ठेलों को हटाया था, उनमें से करीब आधा सैकड़ा गुमटियां एवं ठेले अपने पुराने स्थान पर फिर से पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कम्पू से सिंधी कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते एवं चौराहों का चौड़ीकरण करने के लिए नगर निगम ने चार दिन पूर्व अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कम्पू पर आवंटित कपड़े की दुकानों के अलावा यहां लगने वाले फलों, अण्डों, मास-मछलियों के ठेलों एवं गुमठियों को हटाया था। इसके अलावा यहां अवैध गुमठियां बनाकर मीट-मछली, मुर्गा आदि का कारोबार करने वाले, वाहन सर्विस करने वालों के अवैध अतिक्रमणों को हटाया था। निगम दस्ते की इस अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान यह ठेले व गुमठी वालों ने अपना सामान समेटकर आसपास की दुकानों एवं घरों में रख दिया था। निगम दस्ते के जाने के बाद से ही कई गुमठी वालों ने अपने पूर्व के स्थान पर अपना सामान जमाना शुरू कर दिया था। कुछ गुमठी वालों ने पहले तो सामान सड़क पर दूसरे स्थान पर लगाया, लेकिन कार्रवाई नहीं होते देख अब तक करीब आधा सैकड़ा गुमठियां अपने पूर्व निर्धारित स्तल पर पहुंचकर फिर से कारोबार में जुट गई हैं। निगम दस्ता सोमवार को यहां नाला सफाई कराएगा। इस दौरान पुन: इन गुमठियों को नहीं हटाया गया तो यह सफाई कार्य में भी बाधक बनेंगी और सड़क चौड़ीकरण के समय तक पुन: अपने स्थल पर जम जाएंगी।
''ईदगाह कम्पू पर जिस स्थान से अवैध गुमठियों, ठेलेवालों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया था। अगर वहां पुन: गुमठियों ने अवैध कब्जा किया है तो सोमवार को फिर से अभियान चलाकर सामान की जब्ती कराई जाएगी।
एम.एल. दौलतानी
अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर 

Next Story