Home > Archived > राजद में शामिल हुए अब तक 28 दल

राजद में शामिल हुए अब तक 28 दल

नई दिल्ली | भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजद) में अब तक 28 राजनैतिक दल शामिल हो चुके हैं। 2004 की राजद सरकार में 24 दल थे। भाजपा के उपाध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव प्रबंधन, कार्यक्रम के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने बातचीत करते हुए कहा। नकवी ने उम्मीद जताई कि राजद 350 लोकसभा सीटों से ज्यादा ही जीतेंगी। नरेन्द्र मोदी की लहर पूरे देश में चल रही है। इसके विपरीत कांग्रेस और उनके गठबंधन सहयोगी तो एक डूबता हुआ जहाज है।
भाजपा क्षेत्रीय मामलों पर स्पष्ट नजरिया रखती है। दक्षिण और पूर्वोतर भारत के क्षेत्रीय दलों के विकास को ध्यान में रखते हुए यह दल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बने राजद में शामिल हो रहे हैं।
राजद में शामिल दलों में अकाली दल, शिवसेना, तेलेगू देशम पार्टी, रिपाब्लिकन पार्टी-अठावले, लोक जनशक्ति पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशिलिस्ट पार्टी-केरल, राष्टीय लोकसमता पार्टी, एमडीएमके-तामिलनाडू, पीएमके, डीएमडीके, राष्टीय समाज पक्ष-महाराष्ट्र, स्वाभिमान पक्ष-महाराष्ट्र, केएमडीके, आई जे के, आलइंडिया एनआरकांग्रेस, जनसेना पार्टी, केरला कांग्रेस, हरियाणा जनहित कांग्रेस, अपना दल, नेशनल पीपुल्स पार्टी-मेघालय, नागा पीपुल्स फंर्ट-नागालैंडं, युनाइटेड डेमोक्रेटिक फंर्ट-मिजोरम, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी, न्यू जस्टिस पार्टी और नार्थईस्ट रीजनल पोलिटिकल फंर्ट आदि है।
नकवी के अनुसार-भाजपा और राजद के सहयोगी सभी 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार करने वालों में प्रमुख हैं-राजद के प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वार नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण जेतली और भाजपा के राज्यों के मुख्यमंत्री।

Updated : 9 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top