Home > Archived > रूस समर्थकों ने पूर्वी यूक्रेन को स्वतंत्र घोषित किया

रूस समर्थकों ने पूर्वी यूक्रेन को स्वतंत्र घोषित किया

दोनेत्स्क। रूस समर्थक कार्यकर्ताओं ने पूर्वी यूक्रेन में सरकारी इमारतों में घेरेबंदी करते हुए अपने क्षेत्रों को स्वतंत्र घोषित कर दिया और यूक्रेन से अलग होने के लिए क्रीमिया की तरह जनमत संग्रह कराने की मांग की है।
यूक्रेन की सरकार ने रूस पर अशांति को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए कब्जा की गयी इमारतों से हमलावरों को भगाने की कोशिश की। रूस ने यूक्रेन को बल के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी है। फिलहाल यूक्रेन की सीमा पर रूस के हजारों सैनिको का जमावड़ा हैं।
उधर, अमेरिकी सरकार ने वाशिंगटन में कहा कि पूर्वी यूक्रेन में रूस की कोई भी कार्रवाई हालात को और बिगाड़ देगी और इससे रूस पर और प्रतिबंध लग सकते हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि ऐसे पुख्ता सबूत हैं कि कुछ रूस समर्थक प्रदर्शनकारियों को काम पर रखा गया और वो स्थानीय निवासी नहीं हैं। अमेरिका ने साथ ही कहा कि तनाव को घटाने के लिए विदेश मंत्री जॉन केरी रूस, यूक्रेन और यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिकों से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि यह बैठक अगले दस दिनों के भीतर होगी।

Updated : 8 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top