रणबीर से शादी करने का कोई इरादा नहींः आलिया

X
मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने द्वारा दिए गए उस बयान को लेकर फंस गई जिसमें आलिया ने कहा था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती है।
विदित हो कि आलिया ने करण के शो 'कॉफी विद करण' मे कहा था कि वह युवाओं दिलों की धड़कन रणबीर कपूर से शादी करना चाहती है।
अपनी आने वाली फिल्म '2 स्टेटस' के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया से जब पूछा गया तो आलिया ने इस सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि कहाँ मेरी उम्र और कहाँ रणबीर की मैं तो उनके आगे बहुत छोटी हूँ वो तो मैंने बस एक प्रशंसक के तौर पर यह बात कही थी।
मुझे रणबीर पसंद हैं उनसे मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है। करण के शो पर मस्ती मज़ाक होता रहता है और इसीलिए आर्टिस्ट फंस जाते हैं।मैं भी फंस गई हूं।
Next Story
