Home > Archived > यूरोप दौरे पर 9 अप्रैल को रवाना होगी भारतीय हॉकी टीम

यूरोप दौरे पर 9 अप्रैल को रवाना होगी भारतीय हॉकी टीम

नई दिल्ली | यूरोप दौरे के लिए भारतीय सीनियर राष्ट्रीय हॉकी टीम 9 अप्रैल को नीदरलैंड्स रवाना होगी। भारतीय टीम यूरोप में 9 से 19 अप्रैल के बीच पांच मुकाबले खेलेगी। ये मुकाबले विश्व कप की उसकी तैयारियों के मद्देनजर तय किए गए हैं। विश्व कप का आयोजन द हेग में 31 मई से 15 जून तक होना है और भारतीय टीम अपने यूरोप दौरे के पांचों मैच हेग में ही खेलेगी।
हॉकी इंडिया (एचआई) 4 अप्रैल को द्वारा चुनी गई 21 सदस्यीय टीम की कमान सरदार सिंह को दी गई है। रुपिंदर पाल सिंह उपकप्तान बनाए गए हैं।
भारतीय टीम 9 अप्रैल को नीदरलैंड्स रवाना होगी। उसके पांच मैचों में दो नीदरलैंड्स, एक बेल्जियम और दो डच राष्ट्रीय टीम के साथ होने हैं।
पहला मैच 11 अप्रैल को लीदेन नाम से मशहूर डच राष्ट्रीय टीम से होना है। 14 को इसी टीम के साथ दूसरा मैच है। 15 अप्रैल को भारतीय टीम बेल्जियम से भिड़ेगी और फिर 17 तथा 19 अप्रैल को नीदरलैंड्स के साथ दो मुकाबले खेलेगी।

टीम इस प्रकार :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश और हरजोत सिंह
डिफेंडर : बीरेंद्र लकड़ा, रुपिंदर पाल सिंह (उपकप्तान), वीआर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, गुरबाज सिंह
मिडफील्डर : सरदार सिंह (कप्तान), एसके उथप्पा, धर्मवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, दानिश मुज्तबा, देविंदर वाल्मिकी
फारवर्ड : एसवी सुनील, निकिन थिमैय्या, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, युवराज वाल्मिकी और ललित उपाध्याय।

Updated : 8 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top