Home > Archived > राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को तो स्पष्ट बहुमत मिलेगा: वेंकैया

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को तो स्पष्ट बहुमत मिलेगा: वेंकैया

भुवनेश्वर | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल लगभग 300 सीटें हासिल कर लेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे।
वेंकैया ने कहा, ''लोग महसूस कर रहे हैं कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। पूरे देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में ध्रुवीकरण है।'' वेंकैया ने कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा और उसके सहयोगियों को लगभग 3०० सीटें हासिल करने का एक मौका है।''
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार पर हमला बोलते हुए नायडू ने कहा कि बीजू जनता दल के नेता पिछले 14 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा, ''14 वर्ष का समय कम नहीं होता।''
वेंकैया ने कहा, ''वह (पटनायक) जनता को पानी, बिजली, सिंचाई, शिक्षा, रोजगार जैसी बुनियाई सुविधाएं देने में विफल रहे हैं। उनके पास सीमित क्षमता है, जिसे मैंने महसूस किया है।''

Updated : 7 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top