Home > Archived > राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रामनवमी के अवसर पर राष्ट्र को अपनी शुभकामनाएं दी। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था।
राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, ''रामनवमी के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।'' उन्होंने आगे कहा, ''मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम निस्वार्थ सेवा भाव और उच्च नैतिक सिद्धांतों के अवतार हैं। यह त्योहार हमें श्री राम के जीवन और कर्म को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है।''
मुखर्जी ने कहा, ''हम श्री राम के आचरण और समर्पण का संदेश लोगों में फैलाएं और राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें।' भारत में रामनवमी का त्योहार मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा।


Updated : 7 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top